Monday, April 21, 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा: गाजियाबाद को सात जोन और 20 सेक्टर में बांटा गया

गाजियाबाद। गाजियाबाद में यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने विजय नगर स्थित राजकीय कन्या इन्टर कालिज में केन्द्र व्यवस्थापक, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की बैठक ली। इस दौरान प्रशिक्षण कार्य भी हुआ।

 

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए निर्देशों का पालन हर हाल में किया जाए। उन्होंने कहा बोर्ड परीक्षा के दौरान अफवाह संज्ञान में आती है तो तुरंत कार्यवाही करते हुए उसका खण्डन किया जाएं। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी एवं परीक्षक को किसी प्रकार की समस्या ना हो। इसका ध्यान रखा जाए। सभी लोगों आपसी समन्वय बनाते हुए यूपी बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष, नकल विहीन एवं शांन्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं।

 

53,392 छात्र-छात्राएं देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा

 

जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 53,392 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में छात्र-14519 और छात्राएं- 14086 शामिल होंगे। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का कुल योग 28605 है। इसी प्रकार इन्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 12773 छात्र, 12014 छात्राएं और  कुल अभ्यर्थी 24787 शामिल होंगे।

 

एडीएम प्रशासन होंगे यूपी बोर्ड के नोडल अधिकारी

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा के नोडल अधिकारी रणविजय सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन बनाया गया है। इसके अलावा सहायक प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, पुलिस विभाग नोडल अधिकारी अपर पुलिस उपायुक्त (प्रोटोकॉल) को बनाया गया है। बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने को लेकर जिले को सात जोन और 20 सेक्टर में बांटा गया है। सातों जोन में 7 जोनल मजिस्ट्रेट, 20 सैक्टर मजिस्ट्रेट, 6 सचल दल शिक्षा विभाग द्वारा, 66 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 66 केन्द्र व्यवस्थापक, 66 वाहय केन्द्र व्यवस्थापक एवं 3062 कक्ष निरीक्षक रहेंगे। इसी के साथ जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक में बनाया गया है।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि शासन/विभाग से प्राप्त

यह भी पढ़ें :  अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके

 

 

 

एक घंटा पूर्व पहुंचेंगे केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट

जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से एक  घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी को संभालेंगे। शिक्षक, कर्मचारियों के मोबाइल, इलेक्ट्रानिक गजट रखने हेतु परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट के पास एक बाक्से  में रखा जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीसीपी प्रोटोकॉल, जिला विद्यालय निरीक्षक, एसडीएम सदर सहित परीक्षा से सम्बंधित सभी अधिकारी,प्रधानाध्यापक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय