सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार विद्युत विभाग द्वारा पीएसी बल के साथ जनपद में विद्युत चोरी के प्रकरणों को रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया। चोरी के प्रकरणों को रोकने से न केवल पोषक पर भार घटेगा अपितु सरकार के राजस्व में भी बढोत्तरी होगी।
मायावती ने आकाश आनंद को दिया झटका, ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला
डीएम मनीष बंसल ने कहा कि विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 138 (बी) बिजली की लाइन के साथ मीटर को अनधिकृत रूप से फिर से जोड़ने के अपराध से संबंधित है, जिसका अर्थ है कि अगर कोई व्यक्ति बिजली की आपूर्ति कट जाने के बाद अवैध रूप से फिर से जोड़ता है, तो उसे तीन साल तक की कैद या 10,000 रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। अनधिकृत रूप से फिर से कनेक्शन के माध्यम से बिजली चोरी को अनिवार्य रूप से अपराध माना जाता है। विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 बिजली चोरी के अपराध से संबंधित है। इसमें कहा गया है कि बिजली चोरी करने पर कारावास, जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकता है।
ट्रम्प ने रुस-यूक्रेन युद्ध रोकने की पहल की शुरू, पुतिन से की लंबी बात, युद्ध रोकने पर बनी सहमति
15 जनवरी से 11 फरवरी तक विभिन्न खण्डों में चलाए गये चैकिंग अभियान के दौरान 3201 रेड डाली गयी जिसमें 801 विद्युत चोरी के प्रकरण पकडे गये। इन विद्युत चोरी के 381 प्रकरणों में 135 एवं 420 प्रकरणों में 138बी के अनुसार एफआईआर दर्ज करा दी गयी है। इस दौरान जनपद के 1466 बडे बकायादारों को विच्छेदित किया गया जिन पर कुल 761.10 लाख की धनराशि बकाया है। चैकिंग से पूर्व पोषक पर 1318 एम्पीयर का भार था जो अब घटकर 1090 एम्पीयर रह गया है। चैकिंग अभियान में 109 लाख की विद्युत चोरी पकड़ी गयी।
मुज़फ्फरनगर में हनी ट्रैप में फंसाया, मेरठ की एसओजी बनकर की 27 लाख की वसूली, मां-बेटी समेत 5 गिरफ्तार
चैकिंग अभियान के दौरान 15 जनवरी को विद्युत नगरीय वितरण खण्ड जनकनगर के 11 केवी पोषक किशनपुरा, पुलखुमरान एवं हुसैनबस्ती में चैकिंग अभियान चलाया गया। 16 जनवरी को विद्युत नगरीय वितरण खण्ड प्रथम के ढोली खाल एवं दाउद सराय में, 17 जनवरी को वि0वि0ख0 नकुड़ के गंगोह प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय में, 18 जनवरी को वि0वि0ख0 द्वितीय के मनानी में, 20 जनवरी को वि0वि0ख0 सरसावा के नवादा एवं रायपुर में, 21 जनवरी को वि0वि0ख0 सरसावा के पंचकुआ, लालवाला, पठेड में, 22 जनवरी को वि0वि0ख0 बेहट के कमेशपुर, छुटमलपुर में, 23 जनवरी को वि0वि0ख0 द्वितीय के फिरहेडी, 24 जनवरी को वि0वि0ख0 नकुड़ के सरसावा रोड़़, 25 जनवरी को वि0वि0ख0 नकुड़ के खारीबांस, 27 जनवरी को वि0वि0ख0 देवबन्द के नागल, 28 जनवरी को वि0वि0ख0 देवबन्द के नन्हेडा एवं बुड्ढाखेडा, 29 जनवरी को वि0वि0ख0 सरसावा के संकरपुर एवं हसनपुर, 30 जनवरी को वि0न0वि0ख0 प्रथम के गोटेशाह बरेलियों का मदरसा, 31 जनवरी को वि0न0वि0ख0 जनकनगर के जैनबाग, वर्धमान, धोबीघाट एवं निसार रोड पर चैकिंग अभियान चलाया गया।
इसी प्रकार 01 फरवरी को विद्युत वितरण खण्ड बलियाखेडी के घाटेडा, 03 फरवरी को वि0वि0ख0 बलियाखेडी के लण्ढौरा, 04 फरवरी को वि0वि0ख0 बलियाखेडी के बडेडी, 05 फरवरी को वि0वि0ख0 बेहट के गणेशपुर, 06 फरवरी को वि0वि0ख0 बेहट के खुजनावर, 07 फरवरी को वि0वि0ख0 देवबन्द के खेडामुगल, 10 फरवरी को वि0न0वि0ख0 प्रथम के मेहंदी सराय, गढी चुंगी, 11 फरवरी को वि0न0वि0ख0 द्वितीय के किशनपुरा, पुलखुमरान एवं हुसैनबस्ती में चैकिंग अभियान चलाया गया।