शामली– जिला पंचायत शामली के सभागार में जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को टीम वर्क के रूप में कार्य करने पर जोर दिया और लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर में पुलिस के फर्जी एनकाउंटर की खुली पोल, सीसीटीवी में सामने आई सच्चाई!
जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं रही, उन्हें सख्त चेतावनी दी गई। जीएम डीआईसी, आबकारी, मंडी आय, गन्ना और खाद्य विपणन विभागों की धीमी प्रगति पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। तहसीलों में धारा 34 और धारा 24 के मामलों के निस्तारण में सुस्ती पाए जाने पर तहसीलदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
दूध के पैसो को लेकर हुआ बवाल, मारपीट के दौरान युवती की उंगली चबाने का आरोप
जल निगम, उद्योग, वन, बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, समाज कल्याण, लोक निर्माण और फैमिली आईडी से जुड़े कार्यों की धीमी प्रगति पर भी अधिकारियों को चेतावनी दी गई। निर्माण कार्यों में यूपी राजकीय निर्माण निगम और पीडब्ल्यूडी भवन खंड की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
मुजफ्फरनगर में तेज आंधी के चलते ट्रक में लगी आग, लाखों की रद्दी जलकर राख
बैठक में सीडीओ विनय कुमार तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. अनिल कुमार, पीडी डीआरडीए प्रेम चंद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ. हरेंद्र समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।