पूर्वी चंपारण। जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के पंजीअरवा गांव में तीस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी को ग्रामीणों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर जबरन छुड़ा लिया। इस घटना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गुरुवार को दरोगा अनुराग कुमार ने थाना में आवेदन देते हुए संजय पासवान, मोहित पासवान,सनोज पासवान, गुंजन पासवान, राजा कुमार पासवान व सुनिता देवी को नामजद व दस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आवेदन में बताया है कि मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर पजीअरवा गांव निवासी संजय पासवान को तीस लीटर शराब के साथ हिरासत में लिया गया था। इसी बीच बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर उसे पुलिस गाड़ी से उतार लिया। इस मामले में चिह्नित नामजद सहित दस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यहां बताते चलें की पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने के अलावे हाथापाई करने करने की भी चर्चा जोरों पर है।
इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में दरोगा अनुराग कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। गई है।