नोएडा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल (शनिवार) से शुरू हो रही हैं। जिले में 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक सेंटर पर 12वीं के 500 से 600 और 10वीं कक्षा के 800 से एक हजार बच्चे परीक्षा देंगे। बता दें कि 10वीं कक्षा की परीक्षाओं की शुरुआत अंग्रेजी पेपर के साथ होगी। 12वीं की परीक्षाओं की शुरुआत एंटरप्रेन्योरशिप विषय के पेपर से होगी।
नोएडा की सीबीएसई कॉर्डिनेटर रेनू सिंह ने बताया कि प्रत्येक सेंटर पर 12वीं के 500 से 600 और 10वीं के 800 से एक हजार बच्चे परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी से शुरू हो रही सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के लिए इस बार 57 सेंटर बनाए गए हैं। ग्रेटर नोएडा में छात्रों की संख्या ज्यादा है। इसलिए ग्रेटर नोएडा में परीक्षा केंद्रों की संख्या ज्यादा है, जबकि नोएडा में 17 सेंटर बनाए गए हैं।
मुजफ्फरनगर में मां के संग 2 बेटियों की उठी अर्थियां, जहर खाकर दी थी जान, गांव में पसरा मातम
उन्होंने बताया कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूलों से आदेश जारी किए गए है। इसमें समय पर सेंटर पर पहुंचे और प्रवेश-पत्र और आईकार्ड अनिवार्य रूप से लानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रवेश-पत्र के बिना किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रवेश-पत्र पर विद्यालय प्रधानाचार्य, छात्र, माता-पिता, अभिभावक के हस्ताक्षर होने अनिवार्य होंगे। परीक्षा केंद्र में फोन, ईयर फोन और अन्य उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के समय में बदलाव किया गया है।
कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी और दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगी। वहीं 17 फरवरी, 18 फरवरी, 1 मार्च, 3 मार्च, 5 मार्च, 12 मार्च और 18 मार्च 2025 को परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक संपन्न होंगीं । जिले में बनाए गए 57 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से विद्यार्थियों पर नजर रहेगी। इसी के साथ परीक्षा केंद्रों पर गहन तलाशी के बाद ही छात्रों को प्रवेश किया जाएगा। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्रों ने अपने स्तर पर खास तैयारी की गई है। परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है।