नोएडा। नोएडा में सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त बीएन सिंह की अध्यक्षता में ’सड़क सुरक्षा चुनौतियां और समाधान’ नामक विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सड़क सुरक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए 25 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना करने के साथ ही परिवहन आयुक्त ने परिवहन निगम के 10 वाहन चालकों को सम्मानित किया, जिनके द्वारा बीते 10 वर्षों में कोई सड़क दुर्घटना नहीं की गई है।
इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डा. सियाराम वर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग गाजियाबाद एवं नोएडा द्वारा उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त बीएन सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ, गाजियाबाद एवं नोएडा की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं रेजिडेंशियल सोसायटीज, वाहन व्यवसायियों तथा अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में उप परिवहन आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र हरि शंकर सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी गाजियाबाद प्रमोद कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी-प्रवर्तन गाजियाबाद केडी सिंह गौर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) गौतमबुद्धनगर डा. सियाराम वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गौतमबुद्धनगर डा. उदित नारायण पाण्डे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गौतमबुद्धनगर विपिन कुमार चैधरी, राजेश मोहन, केजी संजय के अलावा एसीपी (यातायात) पवन कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर में परिवहन आयुक्त ने सड़क सुरक्षा के प्रचार प्रसार के लिए 25 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल
संगोष्ठी के दौरान परिवहन आयुक्त ने सड़क सुरक्षा अभियानों को गति देने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, तथा दुपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं में मौतों को न्यूनतम करने की दिशा में नो हेलमेट नो फ्यूल पॉलिसी के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकारी, स्वयं सेवी व नागरिक संस्थाओं को आगे आकर सड़क सुरक्षा को एक जनांदोलन बनाने की आवश्यकता है।