मुजफ़्फरनगर। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए के अधिकारों, आरक्षण व संविधान बचाने के लिए चल रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत खतौली विधानसभा के सैक्टर-16 के ग्राम नोना में अनिल चौधरी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा के संचालन व जिलाध्यक्ष जिय़ा चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम को मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी विधायक पंकज मलिक ने सम्बोधित किया।
चरथावल विधायक पंकज मलिक ने सम्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों को हड़पने के लिए नफरत की राजनीति को हवा दे रही है। नफरत की राजनीति की आड़ में पीडीए के आरक्षण संविधान से छेड़छाड़ करके उनके अधिकारों को दबाया जा रहा है, इसी के चलते युवा नौकरी रोजगार से बेहाल है। किसान को फसल का उचित दाम मजदूर को उचित मजदूरी तथा महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनता के हितों के लिए तथा पीडीए समाज के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। लोगों को नफरत की राजनीति से दूर रहकर अपने अधिकार नौकरी आरक्षण सुरक्षित करने के लिए समाजवादी पार्टी के साथ आना चाहिए। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि जनता के मूल मुद्दों को दबाने के लिए भाजपा सरकार भेदभाव की राजनीति का सहारा ले रही है।
डीएम ने मरीजों को मिलाया फ़ोन तो खुल गई सरकारी अस्पताल की पोल!
जनता को सावधान रहकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करके 2०27 में अखिलेश यादव को सत्ता की कमान सौंपनी होगी। कार्यक्रम में सपा नेता पंकज सैनी, यशपाल मलिक, राजपाल सिंह, मौ. अमजद, कालूराम, भोपाल, अजहर, चाँदवीर, विनीत मलिक, उमेश, सुशील कुमार, सुखपाल सिंह सहित सैकड़ो क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।