सहारनपुर। बीते करीब एक सप्ताह पूर्व हुलाशगढ़ गांव में हुई विवाहिता आरती की मौत के मामले पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार किया है। आरती का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था।
हुलाशगढ़ गांव में 13 फरवरी को आरती (23) का शव मकान के ऊपरी हिस्से में कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला था। 11 माह पूर्व आरती की शादी बिट्टू के साथ हुई थी।
मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया औचक निरीक्षण, बेहतर सफाई के लिए दिए निर्देश
नागल थाना क्षेत्र के नगली मेहनाज निवासी अनिल ने पुलिस को तहरीर देकर दामाद और बेटी के ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में पति बिट्टू, सास उर्मिला, देवर सचिन और अरुण के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।