नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में आज सुबह को तेज गति से आ रहा सीमेंट से भरा एक ट्रैक्टर का टायर फट गया। वह अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गया। इस घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई है। इसके अलावा अन्य जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक युवती समेत चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस सड़क हादसे मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में शौच के लिए गई किशोरी से छेड़छाड़, दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि एनटीपीसी की तरफ से ग्राम धूम मानिकपुर की तरफ आ रहे हैं एक सीमेंट से भरा ट्रैक्टर का टायर फट गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जाकर टकराया। इस घटना में सड़क किनारे खड़े ट्रक के चालक कृपाल सिंह पुत्र जगन्नाथ उम्र 65 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है।
मुज़फ्फरनगर में युवक पर की थी फायरिंग, फंस गई थी कार, पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा !
थाना रबूपुरा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में प्रशांत गौतम पुत्र श्यामसुंदर गौतम मूल निवासी जनपद बुलंदशहर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। थाना बिसरख क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में पूनम पत्नी सुनील उम्र 41 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार चाहर ने बताया कि आकाश नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सड़क पर टहलता हुआ जा रहा था। जब वह अंबेडकर भवन के पास पहुंचा तो उसने देखा कि एक व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में सड़क किनारे मृत पड़ा है। पीड़ित के अनुसार उसे किसी वाहन ने उसे कुचल दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमार नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गाजियाबाद के रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार सुबह के समय उसकी बेटी सरोज चार मूर्ति गोलचक्कर के पास से पैदल जा रही थी, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।