Thursday, February 27, 2025

नोएडा में 25 हजारी इनामी समेत कई शातिर बदमाश गिरफ्तार, शराब, गांजा व असलहा बरामद

नोएडा। नोएडा पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में 25 हजार का इनामी, चोर तथा शराब व गांजा बेचने वाले शामिल है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आज एक सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोल चक्कर सेक्टर-62 के पास से गैंगस्टर एक्ट में 25 हजार रुपये का इनाम व वांछित अभियुक्त मुलायम उर्फ धनंजय चौहान पुत्र संपत चौहान निवासी ग्राम जगगिरधारी बहट्टा थाना भौरे जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त काफी समय से वांछित चल रहा था। अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर भौतिक एवं आर्थिक लाभ के लिए मोटर साइकिल व स्कूटी से सवार होकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र से राह चलते व्यक्तियों व महिलाओं से मोबाइल फोन छिनकर लेता है। इसने जनता में भय व आतंक व्याप्त कर लूट की कई घटनाएं कर अवैध रूप धन अर्जित करने में लिप्त है।

मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस व एसओजी ने चोरी के वाहनों के इंजन व चेसिस बदलने वाले दो वाहन चोर किये गिरफ्तार

 

 

 

थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर प्रवीण भाटी पुत्र लक्ष्मण भाटी को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। एक अन्य मामले में करण उर्फ सागर को गिरफ्तार 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य सूचना के आधार पर आकाश को गिरफ्तार अवैध चाकू, तथा अभिषेक तथा सुजान हलधर को गिरफ्तार 2 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

मुज़फ्फरनगर में परिजनों ने तोड़ दिया था रिश्ता, युवती पहुँच गई पुलिस चौकी, पुलिस ने करा दी दोनों की शादी

 

 

 

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर राघवेंद्र सिंह पुत्र भूरेलाल निवासी जनपद कासगंज तथा शिवम पुत्र सुखराम निवासी जनपद एटा को गिरफ्तार कर चोरी की एक मोटरसाइकिल तथा दो अवैध चाकू बरामद किया है।

 

बुलंदशहर में दलित की बारात में घुड़चढ़ी पर हमला, दूल्हे व बारातियों को पीटा, सपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा आज

 

 

 

थाना इकोटेक-3 पुलिस ने जलपुरा बिजली घर के पास से अभियुक्त सन्तोष कुमार पुत्र देवप्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर 1 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। वहीं थाना सेक्टर-63 पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले अभियुक्त भैरव मंडल पुत्र शिवम मंडल को 105 पव्वे अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय