Friday, February 28, 2025

होली से पहले गाजियाबाद में बंटेगा मार्च माह का राशन, मोटे अनाज की मात्रा बढ़ी

गाजियाबाद। इस बार मार्च माह का राशन जल्दी बांटा जाएगा। गोदामों से कोटेदारों तक खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की गई है। होली के त्योहार को देखते हुए तीन-चार मार्च तक खाद्यान्न दुकानों तक पहुंच जाएगा। पांच मार्च से कोटे की दुकानों से उपभोक्ताओं को राशन का वितरण शुरू होने की संभावना है।

 

मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा, बोली मीनाक्षी स्वरुप- जल्द होंगी समस्याएं दूर !

 

चावल और गेहूं, राशन के खाद्यान्न में शिकायत आने के बाद राशन में मोटे अनाज की मात्रा बढ़ाई गई है। मार्च माह में राशन में चावल कम दिया जाएगा। चावल की जगह इस बार मार्च में बाजरा अधिक दिया जाएगा। होली के त्योहार को देखते हुए तीन-चार मार्च तक खाद्यांन्न दुकानों तक पहुंच जाएगा। पांच मार्च से कोटे की दुकानों से उपभोक्ताओं को राशन का वितरण शुरू हो जाएगा।

 

मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल

 

मार्च माह में राशन की दुकानों पर चावल से ज्यादा मोटा अनाज भेजा गया है। अबकी बार उपभोक्ताओं में चावल कम वितरित किया जाएगा। जबकि मोटा अनाज ज्यादा है।

 

पश्चिम में हाईकोर्ट की पीठ बनाने की मांग फिर उठी, कई विधायकों ने भी उठाया मामला

 

जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि गाजियाबाद में 8500 अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं। इसके अलावा 4,54,768 सामान्य राशन कार्ड धारक उपभोक्ता हैं। जिले में कुल 20,05,709 लोगों को मुफ्त राशन दिया जाता है।
इसमें प्रति सदस्य-चावल-एक किग्रा, गेहूं और बाजरा दो-दो किग्रा। अन्त्योदय कार्ड धारक-चावल नौ किग्रा, गेहूं 14 किग्रा और बाजरा-12 किग्रा दिया जाता है।

 

 

 

उन्होंने बताया कि हालांकि अभी तक शासन की ओर से मार्च में मुफ्त अनाज वितरण की कोई निश्चित तिथि नहीं घोषित की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि मार्च माह में होली से पहले ही मुफ्त अनाज वितरण कर दिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय