Wednesday, April 23, 2025

एनसीआर में राहगीरों से मोबाइल फोन झपटने वाले दो शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

नोएडा। दिल्ली एनसीआर में राह चलते लोगों के मोबाइल फोन झपटकर व लूटकर फरार होने वाले दो शातिर लुटेरों को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। इन बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।
 

मुजफ्फरनगर से नोएडा के लिए बस सेवा जल्द होगी शुरू, रोज सुबह 2 बसें जाएंगी, मंत्री कपिल देव ने दिए निर्देश

 

[irp cats=”24”]

 

अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार की रात को थाना सेक्टर-39 पुलिस एमिटी स्कूल के गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर सेक्टर-98 की तरफ भागने लगे। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली विजय पुत्र धर्मवीर निवासी जनपद फरीदाबाद उम्र 25 वर्ष के पैर में लगी है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में कोतवाल ने हड़का दिया था भाकियू कार्यकर्ताओं को, गुस्साए भाकियू नेताओं ने थाने ने भट्टी चढ़ाई, धरना शुरू

 

 

 

उन्होंने बताया कि इसका दूसरा साथी नौशाद पुत्र युसूफ मलिक निवासी मोरना सेक्टर-35 मौके से भाग गया था। उन्होंने बताया कि कांबिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि इन बदमाशों के पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए 8 मोबाइल फोन, एक देसी तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल जो की चोरी की है उसे बरामद की गई है।

 

 

मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर की ठगी, 2 साइबर अपराधी महिलाएं गिरफ्तार

 

 

 

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाते हैं। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के अपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय