कानपुर। ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अहिरयाना में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कर रही है।
ग्वालटोली थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिल्हौर का मूल निवासी बृजेश सविता (42) बीते कुछ दिनों से ग्वालटोली के अहिरयाना मोहल्ले में किराये का कमरा लेकर रह रहा था। परिवार का भरण—पोषण के लिए निजी सुरक्षा कर्मी के रूप में काम करता था। लेकिन वह काम लगभग दो वर्ष पूर्व छूट गया, जिसके बाद से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। रविवार को उसकी पत्नी अपने काम पर चली गई और वह घर में अकेला था। इस दौरान उसने फांसी लगा ली। जब पत्नी वापस काम से लौटी तो देखा कि उसके पति का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई में जुट गई है।