नोएडा। नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राधिकरण अधिकारियों ने ग्राम-असगरपुर का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने बैठक कर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी और उनका तत्काल निस्तारण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों द्धारा नोएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों की 17 समस्याएं दर्ज कराई गई।
मुज़फ्फरनगर में लाखों रूपये की हुई थी सिगरेट चोरी, एक मुख्य आरोपी गिरफ्तार
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम के निर्देश पर सेक्टर व ग्रामों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम को सेक्टर व ग्रामवासियों द्धारा बेहद पसन्द किया जा रहा है। गांवों में व्याप्त समस्याओं का समाधान करने के मकसद से नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक के दौरान वर्क सर्किल-9 के वरिष्ठ प्रबन्धक, वि./यां.-4वरिष्ठ के प्रबन्धक (वि0/यां0-4), प्रबन्धक जल खण्ड-3, स्वास्थ्य निरीक्षक जन स्वास्थ्य-2 सहित अन्य संबंधित स्टाफ के साथ ही ग्राम-असगरपुर के पूर्व प्रधान एवं विभिन्न ग्रामवासी बैठक में उपस्थित थे।
मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर
इस दौरान ग्रामवासियों ने ग्राम में स्थित तालाब की सफाई कराकर तालाब के चारों तरफ ऊंची जाली लगाने की मांग की, जिससे तालाब में कूडा न फेंका जा सके। तालाब के पास बैठने के लिये कुर्सी, ग्राम के बाहर मुख्य नाला आरसीसी का बनाकर उसका ढाल शाहपुर गढी की तरफ करने, गली नंबर-1 में अस्पताल से मेन रोड तक आरसीसी नाली बनाने, गली नंबर-3 में पुरानी सीसी तोडकर नयी सीसी डालकर लेविल सही करने, ग्राम की शेष गलियों में सीसी, नाली मरम्मत एवं लोहे के जाल लगाने की मांग की गई। वहीं जल एवं सीवर संबंधी मांग में सभी गलियों में सीवर लाइन की सफाई तथा सीवर लाइन के मेनहाॅलों को ऊँचा करने, ग्रामवासियों को सीवर के कनेक्शन दिये जाने की मांग की गई।
मुज़फ्फरनगर में सगाई लेकर आये तो जान से जाओगे, वधु पक्ष को मिली धमकी, मच गया हड़कंप
इसके अलावा भूलेख संबंधी मांग में जूनियर हाईस्कूल के सामने ग्रीन बेल्ट अथवा डूबक्षेत्र में शमशान घाट चिन्हित करने गांव में डिस्पेन्सरी बनाने, मच्छरों से बचाव के लिए फाॅगिंग एवं एंटी लार्वा का छिडकाव किये जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई। बैठक के दौरान ग्राम में ओपन जिम बनाये जाने की मांग भी की गई। ग्रामवासियों की समस्याएं सुनने के पश्चात प्राधिकरण अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्राप्त शिकायतों को 10 दिन के अंदर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा।