Friday, February 28, 2025

गाजियाबाद में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक में डीएम ने दिए लोनी में फायर स्टेशन निर्माण के निर्देश

गाजियाबाद। विकास भवन में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक हुई। बैठक  में डीएम ने लोनी में फायर स्टेशन बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

 

जिसके साथ भेदभाव, अत्याचार व अधिकारों का हनन, समाजवादी पार्टी उसके साथ: हरेंद्र मलिक

 

बैठक का संचालन करते हुए जीएमडीआईसी श्रीनाथ पासवान ने पूर्व की बैठकों में आए प्रकरणों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ईज आफ डूईंग बिजनेस के अन्तर्गत आनलाईन संचालित निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। बैठक में पांच प्रकरण रखे गये। जिनके निस्तारण के लिए डीएम ने आदेश दिए।

 

मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर

 

पूर्व बैठकों में प्राप्त प्रकरणों में बीएस रोड इण्ड0 साइट—1, गाजियाबाद में फायर स्टेशन के सम्बंध में डीएम ने कहा कि सीएफओ, यूपीसीडा सहित सम्बंधित फाईल पूर्ण कर समय निर्धारित कर इनके निराकरण के लिए उनके कार्यालय में रखें। साहिबाबाद इण्ड0 एसो0 साहिबाबाद में नाले के ऊपर पुलिया बनाने के प्रकरण में सम्बंधित अधिकारी द्वारा 15 मार्च तक कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। डीएम ने ईएसआईसी संसाधन, मैनपावर, ड्यूटी टाईम आदि का विस्तृत विवरण जमा कराने के निर्देश दिए। इण्डस्ट्रीयल एसो0 आफ एमएसएमई, लोनी में पुलिया निर्माण के सम्बंध में जीडीए अधिकारियों ने अवगत कराया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में लाखों रूपये की हुई थी सिगरेट चोरी, एक मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 

जिसमें बताया कि इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड निगम से एनओसी प्राप्त की जानी है। इण्डस्ट्रीयल एसो0 आफ एमएसएमई, लोनी में फायर स्टेशन निर्माण के सम्बंध में डीएम ने इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में मोदीनगर में सड़क निर्माण, लोनी में सीवर व नाली के पानी निकासी के लिए एमएलडी क्षमता का नया प्लांट बनाने का मुददा भी उठा। लोनी में निर्मित पानी की टंकियों में पानी उपलब्ध कराने के लिए डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सम्बंधित अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में उद्योग बंधु उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय