नोएडा। पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण कराने एवं शासन द्वारा सैनिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक हुई।
जिसके साथ भेदभाव, अत्याचार व अधिकारों का हनन, समाजवादी पार्टी उसके साथ: हरेंद्र मलिक
जिला मुख्यालय पर हुई जिला सैनिक बंधु समिति की समीक्षा बैठक में पूर्व सैनिकों ने डीएम को भूमि विकास, ग्राम की सड़कों की मरम्मत, जलभराव की समस्या, पुलिस, बैंक से ऋण, पेंशन, शिक्षा, आर्थिक अनुदान, रोजगार, स्वास्थ सेवाओं संबंधी तथा अन्य समस्याओं से अवगत कराया। समस्याएं सुनने के बाद डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों की आज जो समस्या प्राप्त हुई है, उनका निस्तारण समयबद्धता के आधार पर करते हुये रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाए।
मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर
उन्होंनेसंबंधित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा सैनिकों के हितार्थ जो जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, उनका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए पात्र सैनिकों तक शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने की कार्रवाई करें, जिससे जनपद का कोई भी पात्र सैनिक योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। बैठक के दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल कपिल कत्याल (अ.प्रा.), मेजर जनरल डीके सेन (अ.प्रा.) तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं पूर्व सैनिक मौजूद रहें।