शामली। आज अध्यक्ष श्रीमती मधु की अध्यक्षता में जिला पंचायत शामली के सभागार में बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत शामली, नईम अख्तर ने बताया कि इस बैठक में वीरेन्द्र सिंह (सदस्य, विधान परिषद), मा० ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत के सदस्य एवं मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगर में थाने पर भाकियू ने किया कब्जा,कोतवाल के कमरे में बिछाई खाट!
मुजफ्फरनगर में थाने पर भाकियू ने किया कब्जा,कोतवाल के कमरे में बिछाई खाट!
मुजफ्फरनगर में थाने पर भाकियू ने किया कब्जा,कोतवाल के कमरे में बिछाई खाट!
बैठक में पिछली बैठक (दिनांक 16.11.2024) की कार्यवाही की सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। साथ ही, जिला पंचायत शामली का वित्तीय वर्ष 2024-25 का संशोधित बजट रुपये 23,16,15,000.00 एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 का मूल बजट रुपये 23,85,15,000.00 स्वीकृत हुआ।
मुज़फ्फरनगर में दसवीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र की हादसे में मौत, चाचा व भाई गंभीर रूप से घायल
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिला पंचायत को पंचम राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रहवां वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि के आधार पर जिला पंचायत विकास योजना (DPDP) एवं वार्षिक कार्य योजना की स्वीकृति दी गई। इसके अतिरिक्त, वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंचम एवं पन्द्रहवां वित्त आयोग की अवशेष तथा ब्याज की धनराशि के आधार पर सप्लीमेन्ट्री जिला पंचायत विकास योजना (DPDP) एवं कार्य योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मुज़फ्फरनगर में गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्राले की टक्कर से बीएसएफ जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं एवं विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई, जिसमें मा० जन प्रतिनिधियों ने भी अपना योगदान दिया। अंत में, मा० अध्यक्ष महोदया की अनुमति से बैठक का समापन किया गया।