मुज़फ्फरनगर – खतौली में दबंगों के उत्पीडऩ से परेशान पीड़ित परिवार ने मकान बिकाऊ है का पोस्टर लगाकर पुलिस की शिथिल कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त किया है।
मुज़फ्फरनगर के थाने में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत, हवालात में ही खाया था ज़हर !
रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव चन्दसीना निवासी अमित सैनी ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों के साथ चल रहा ज़मीनी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय द्वारा विवादित ज़मीन पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दे रखा है। बावजूद इसके दबंगों ने उनकी फसल खुर्द-बुर्द करने के साथ ही पेड़ भी काट लिए।
अमित सैनी ने बताया कि शिकायत करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। पुलिस की शिथिल कार्यप्रणाली का लाभ उठाकर दबंगों द्वारा उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है। दबंगों से परेशान होकर अमित सैनी ने अपने घर पर मकान बिकाऊ है का बैनर लगा दिया है।