गाजियाबाद। जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरूद्ध प्रवर्तन जोन 2 की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की। प्रवर्तन जोन 2 की टीम ने ग्राम उखलारसी, मोदीनगर में गंगनहर के किनारे विनीत कुमार सूरी की खसरा सं0- 606,607,608 व 610 उखलारसी के पांच हजार वर्ग मीटर के भूखंड पर भूतल पर हॉल की छत डालकर प्रथम तल में कंक्रीट का कार्य किया जा रहा था। जिस पर जीडीए की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की है।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने खोज दिया 3 साल बाद गुम हुआ बेटा, खिलखिला उठा परिवार, पुलिस को कहा-थैंक्यू !
वहीं दूसरी ओर आशीष शर्मा खसरा सं०-675 ग्राम जलालाबाद मोदीनगर, गौरव गर्ग बालाजी टेक्सटाइल्स इण्डस्ट्रीज खसरा सं०-675 ग्राम जलालाबाद, प्रशान्त शर्मा ग्राम जलालाबाद गंग नहर के किनारे मोदीनगर में किए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाकर सीलिंग की कार्यवाही की गई।
सीलिंग के दौरान सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता एवं प्रवर्तन जोन-2 का स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ता उपस्थित रहा।