मेरठ। मेरठ से लखनऊ जा रहे सरधना के विधायक अतुल प्रधान को लखनऊ मेल के फर्स्ट एसी बोगी से बैग चोरी हो गया। सपा विधायक ने बैग चोरी की तहरीर दी है।
मुज़फ्फरनगर में भूमाफियाओं ने कब्ज़ा ली विधवा की सम्पत्ति, पीएम आवास योजना से ऋण भी दिला दिया !
वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल में चोरों ने सपा विधायक अतुल प्रधान का बैग चोरी कर लिया। सपा विधायक अतुल प्रधान ने चोरी की रिपोर्ट चारबाग जीआरपी में दर्ज कराई है। सपा विधायक अतुल प्रधान ने बैग बरामद करने का आग्रह किया है।
अतुल प्रधान मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक हैं।
मुज़फ्फरनगर के रहमतपुर में निर्माण में हो रही धांधली, डीएम के आदेश पर गांव में पहुंची जांच टीम
उन्होंने बताया कि दो मार्च को लखनऊ मेल (12230) की फर्स्ट एसी बोगी एच-1 की सीट संख्या ए-4 पर यात्रा कर रहे थे। उन्हें हापुड़ से लखनऊ आना था। इस दौरान उनका काले रंग का बैग चोरी हो गया। जिसमें जरूरी कागजात थे। सपा विधायक ने कहा कि स्लीपर कोचों से चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। लेकिन अब फर्स्ट एसी में यात्रा सुरक्षित नहीं रह गई है।