सहारनपुर। चिलकाना थाना क्षेत्र निवासी हिस्ट्रशीटर बदमाश फैजान पुत्र इमरान बीती रात थाना सरसावा और थाना चिलकाना पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया।
मुज़फ्फरनगर के रहमतपुर में निर्माण में हो रही धांधली, डीएम के आदेश पर गांव में पहुंची जांच टीम
जानकारी के मुताबिक देर रात पुलिस पार्टी गांव अलीपुरा की पुलिया के पास चैकिंग कर रही थी। बिड़वी की तरफ से आए बाइक सवार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया लेकिन बदमाश बाइक को मोड़कर भागने लगे। उसी दौरान सरसावा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों पुलिस पार्टियों ने बाइक सवारों का पीछा किया। बाइक सवारों ने पुलिस पर गोली चला दी।
जवाबी फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लगी और बाइक से गिर पड़ा। जिसकी पहचान फैजान पुत्र इमरान निवासी मोहल्ला मजहर हसन, कस्बा व थाना चिलकाना के रूप में हुई। बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।