मुजफ्फरनगर। दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद मुजफ्फरनगर में युवाओं ने पटाखे फोड़कर और नारेबाजी कर जश्न मनाया।
शहरभर में दिखा क्रिकेट का जुनून
मैच के दौरान पूरे शहर में क्रिकेट का जुनून चरम पर था। जैसे ही भारत ने जीत हासिल की, फैंस सड़कों पर उतर आए और भारत माता की जय के नारे लगाए। युवाओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते हुए टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया।
मुज़फ्फरनगर में ब्यूटी पार्लर गई युवती का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास, तीन युवक गिरफ्तार
“फाइनल में भी जीत हमारी होगी”
क्रिकेट प्रेमी संजय कुमार ने कहा, “आज भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। हम बेहद उत्साहित हैं और यह हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है। फाइनल में भी हम जीत हासिल करेंगे और ट्रॉफी अपने नाम करेंगे।”