मोरना। चोरी छिपे मोबाइल पर बात करने के बाद अचानक गायब हुई पत्नी की बरादगी की गुहार पति ने पुलिस से लगाई है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी अक्सर किसी अज्ञात व्यक्ति से
मोबाइल पर बात करती रहती थी। बार-बार समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई और उससे बात- बात पर झगड़ा करने लगी, जिसके संबंध मे उसने पत्नी के मायका वालों को भी जानकारी दी। बीते 2 फऱवरी को वह गन्ने की छिलाई करने खेत मे गया हुआ था। इसी दौरान पत्नी घर से कहीं चली गयी। सभी संभावित स्थानों पर उसे तलाश
किया गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। उसे गांव के ही एक व्यक्ति पर शक है, जो उसे बहका कर ले गया। आरोपी से ही उसकी पत्नी बात करती थी। अनहोनी की आशंका जताते हुए पत्नी की बरामदगी की गुहार पति ने पत्नी से लगाई है ।