Thursday, March 6, 2025

यूपी बोर्ड 2025: 17 मार्च से शुरू हो सकता है कॉपियों का मूल्यांकन

मेरठ। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है। होली के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 17 मार्च के आसपास मूल्यांकन शुरू होने की संभावना है। परीक्षकों की सूची भी जल्द जारी कर दी जाएगी।

 

 

मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !

 

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से चल रही है और 12 मार्च को समाप्त हो जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी भी शुरू कर दी है, जिससे समय से परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके। 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को दुल्हैंडी होने के बाद कॉपियों को मूल्यांकन केंद्रों के लिए 15 और 16 मार्च को रवाना किया जाएगा।

 

 

मुजफ्फरनगर में 7 से 11 मार्च तक होंगे खाटू श्याम मंदिर में आयोजन, 10 मार्च को निकलेगी निशान यात्रा !

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए पूर्वांचल के जिलों में भेजा जाता है। पूर्वांचल के जिलों की कॉपियां मूल्यांकन के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में आती हैं। ऐसा मूल्यांकन में पारदर्शिता लाने के लिए किया जाता है। कॉपियों के बंडलों को ट्रकों के जरिए मूल्यांकन केंद्रों तक पहुंचाने में दो दिन का समय लगने की संभावना है। ऐसे में 17 मार्च के आसपास मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएगा।

 

 

ओएमआर शीटों का मूल्यांकन जल्द होगा शुरू

हाईस्कूल में 20 अंकों की बहुविकल्पीय प्रश्नों की ओएमआर शीट का मूल्यांकन जल्द शुरू होगा। इसे तीन चरणों में संकलन केंद्रों से क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय और बोर्ड कार्यालयों से कंप्यूटर फर्मों तक पहुंचाया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षकों को ओएमआर शीट को लेकर दिशा-निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है। मेरठ जनपद से भी मूल्यांकन केंद्र बनाने का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजा गया है। जल्द ही परिषद से मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों और परीक्षकों की सूची जारी होगी। होली के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मूल्यांकन कार्य शुरू करने की तिथि घोषित की जाएगी। बोर्ड परीक्षाएं नकलविहीन व पारदर्शी ढंग से हो रही है। इसी प्रकार से मूल्यांकन कार्य के लिए तैयारी की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय