गाजियाबाद। गाजियाबाद में एनजीटी के आदेश पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डासना में अतिक्रमण हटवाया और तालाब को कब्जा मुक्त करा दिया है। एनजीटी ने जिला प्रशासन गाजियाबाद को डासना तालाब को अवैध कब्जा से मुक्त कराने का आदेश दिया था। जिसके क्रम में प्रशासन ने डासना तालाब को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की है।
गाजियाबाद के डासना नगर पंचायत स्थित ऐतिहासिक तालाब खसरा संख्या 2076,2077 और 2078 पर अवैध कब्जा किया हुआ है। इन पर लोगों ने कई जगह पर झुग्गी झोपड़ियां डाली हुई हैं। डासना तालाब को लेकर अफसर अली बनाम उत्तर प्रदेश केस एनजीटी कोर्ट दिल्ली में विचाराधीन है। इस केस में पहले भी पूर्व एसडीएम विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन उसके बाद फिर से लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था।
मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
जिलस प्रशासन के आदेश पर एसडीएम अरुण दीक्षित और नगर पंचायत डासना के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार और लेखपाल पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसके बाद जेसीबी की मदद से अवैध कब्जा को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान थाना वेव सिटी पुलिस, प्रशासन की टीम मुस्तैद रही।