श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तनवीर सादिक ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार लोगों का बजट पेश हो रहा है। इससे जनता की उम्मीदें जुड़ी हैं। आज हम यहां भविष्य में होने वाले विकास कार्यों की बुनियाद डालेंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि पहली बार कोई मुख्यमंत्री बजट पेश करने जा रहे हैं। पहली बार वित्त मंत्री ने हितधारकों को इसमें अपने साथ लिया है। हमें पूरा भरोसा है कि आज जम्मू-कश्मीर में विकास का नया खाका तैयार किया जाएगा, जिसके आधार पर ही आगे चलकर सभी काम किए जाएंगे।
मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 साल में जो काम नहीं किए गए हैं, उन सभी कामों को महज एक दिन में कर पाना आसान नहीं है। ऐसी स्थिति में हमें थोड़ा इंतजार करना होगा। लेकिन, यह बात निश्चित है कि घाटी में आने वाले दिनों में विकास के काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में जो भी वादे लोगों से किए थे, उसे निश्चित तौर पर हर हाल में पूरा किया जाएगा। विकास से जुड़े किसी भी काम को पूरा करने में हम कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि किसी ने भी पाकिस्तान की बात नहीं की थी।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
जिस किसी ने भी पाकिस्तान का जिक्र किया था, तो इसी संदर्भ में किया था कि हमें दोनों देशों के बीच संवाद को बढ़ाना चाहिए, ताकि सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा हो सके, ताकि उसका समाधान निकाला जा सके। मौजूदा समय में जिस तरह से इस स्थिति को ट्विस्ट किया जा रहा है, उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। बता दें कि पांच मार्च को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक सैफुल्लाह मीर की टिप्पणी पर हंगामा हो गया था।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सवाल पूछते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक ने कहा कि नियंत्रण रेखा (पीओके) की दूसरी तरफ बुनियादी ढांचा बेहतर है। जिसके बाद विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच जमकर बहसबाजी देखने को मिली थी।