नोएडा। थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने अजनारा बिल्डर के निदेशक सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोगों ने पहले दुकान बेचने के नाम पर उससे बुकिंग करवाई, बाद में दुकान नहीं दिया। दुकान के बदले उन्होंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक फ्लैट दिया जिसके एवज में उसने करीब 50 लाख 31 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। बाद में उसे पता चला कि उक्त फ्लैट पर अन्य लोगों ने लोन ले रखा है। घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सील कुमार सेठी निवासी कीर्ति नगर दिल्ली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने वर्ष 2020 में अजनारा सिटी सेंटर गाजियाबाद में एक दुकान बुक की थी। उक्त दुकान का बिल्डर कंपनी ने 41 लाख रुपए में सौदा तय किया। पीड़ित के अनुसार उन्होंने 8 लाख रुपए दे दिया। शेष धनराशि कब्जा मिलने पर दिए जाना तय हुआ। पीड़ित के अनुसार बिल्डर कंपनी ने तय समय पर उसे दुकान नहीं दी। बार-बार तकादा करने के बाद कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला। पीड़ित के अनुसार बाद में बिल्डर के लोगों ने कहा कि आप ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित अजानारा होम्स में एक फ्लैट ले लो।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उन्हें 50 लाख 31 हजार 908 रुपए में एक 1595 वर्ग फुट का फ्लैट दिया। पीड़ित के अनुसार 17 मार्च 2023 को उन्होंने फ्लैट बुक करके पूरी धनराशि बिल्डर को दे दिया। पीड़ित के अनुसार बिल्डर ने 1 नवंबर वर्ष 2023 को उसे पोजीशन लेटर दिया। बाद में पीड़ित ने उक्त फ्लैट को अखिलेश जोशी को बेचा। जब वह लोन करवाने गया तो उसे पता चला कि इस फ्लैट का पहला आवंटी शकील अहमद और नुसरत अहमद थे। उन लोगों ने उक्त फ्लैट के एवज में 52 लाख 39 हजार रुपए लोन ले लिया है।
मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
पीड़ित के अनुसार जब उसने बिल्डर कंपनी के लोगों से इस बाबत बात किया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने इस मामले में बिल्डर अशोक कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, विवेक गुप्ता तथा कंपनी के अन्य कर्मचारी और अधिकारी को खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।