मेरठ। मेरठ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का टैटू बनवाना एक सपा नेता को काफी महंगा पड़ गया। पूर्व प्रदेश सचिव विनोद जाटव की पिटाई कर दी गई और उनको धमकी दी गई कि अगर अखिलेश यादव का टैटू नहीं हटाया गया तो उनका इलाज कर दिया जाएगा।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके विरोध स्वरूप सपा नेता ने आज गले में मटकी लटकाकार और कमर में झाडू बांधकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सपा नेता ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है। मामला थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र का है। सपा नेता विनोद जाटव ने कहा कि आज भाजपा सरकार में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर दलितों से इतनी परेशानी है तो मुसलमानों की तरह ही दलितों का भी अलग देश बना देना चाहिए। सपा नेता ने कहा कि देश की आजादी में सभी का योगदान है। सभी ने बराबर का बलिदान किया है।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
सपा नेता विनोद जाटव ने बताया कि उन्होंने आठ माह पहले अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का टैटू सीने पर बनवाया था। गुरुवार की शाम को वो अपने दोस्त को टैटू के बारे में बता रहे थे। इस दौरान एक युवक आ गया और विवाद शुरू कर दिया। धमकी दी कि अगर टैटू नहीं हटाया तो तेरा इलाज कर देंगे। इसके बाद आरोपियों ने जमकर पिटाई कर दी और फरार हो गए। चौकी पर पहुंचकर तहरीर दी। लेकिन शुक्रवार की शाम तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की