Monday, March 10, 2025

मुजफ्फरनगरः एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने किया थाना रतनपुरी का औचक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट खतौली मोनालिसा जौहरी ने थाना रतनपुरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का गहन निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

 

 

मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल

 

 

 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम मोनालिसा ने कार्यालय, हवालात, भोजनालय, बैरक, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क और अभिलेख कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच कर उन्हें अद्यतन और सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने अपराधियों की सूची की समीक्षा कर वांछित एवं इनामी अपराधियों व गैर- जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी तेज करने के सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने थाना प्रभारी को स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। एसडीएम ने बीट पुलिसिंग व्यवस्था की समीक्षा करते हुए बीट पुलिसकर्मियों को अधिक सतर्क और सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीट स्तर पर अपराध नियंत्रण और खुफिया जानकारी जुटाना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद

 

 

यदि किसी भी बीट क्षेत्र में लापरवाही या सुस्ती देखने को मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। एसडीएम ने समुदाय की भागीदारी से पुलिस को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस मित्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।

उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करे, उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच समन्वय बढ़ाने से अपराधों की रोकथाम में और अधिक सफलता मिलेगी।

महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए एसडीएम ने महिला संबंधी अपराधों और शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि हर महिला शिकायतकर्ता की बात पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुनी जाए और निष्पक्ष, त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

एसडीएम ने सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों, तिराहों, चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए साथ ही थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ सम्मानजनक और संवेदनशील व्यवहार किया जाए। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए और उनकी शिकायतों का निष्पक्ष निस्तारण किया जाए।

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र कुमार थाना प्रभारी रतनपुरी व अन्य पुलिसकर्मी सभी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय