Friday, May 9, 2025

गाजियाबाद में यौन शौषण का मुकदमा खत्म करने के नाम पर 2 करोड़ मांगने वाला गिरफ्तार

गाजियाबाद। इंदिरापुरम में मेड से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार राजेंद्र नगर निवासी बिल्डर के परिजनों ने मुकदमा खत्म के नाम पर दो करोड़ रुपये की मांग की। पुलिस ने इस मामले में एलएलबी छात्र अनुज कसाना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस रुपये मांगने के मामले में मेड की भूमिका का जांच कर रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद

 

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार बिल्डर की पत्नी ने घरेलू सहायिका और उसके दोस्त पर हनी ट्रैप में फंसाने और मुकदमा खत्म करवाने के नाम पर दो करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में अनुज कसाना और सोनू कसाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। बिल्डर की पत्नी का आरोप है कि अब तीनों मिलकर उनसे केस में समझौता करवाने के नाम पर दो करोड़ रुपये मांग रहे हैं।

 

 

मुज़फ्फरनगर में तड़पते रहे मासूम, मारते रहे दरिंदे, चोरी के शक में मासूमो को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

 

जांच में पाया गया कि अनुज के कहने पर दोस्त सोनू ने दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली मेड को लगभग डेढ़ साल पहले बिल्डर के यहां काम पर रखवाया था। उसके वहीं पर रहने की व्यवस्था कराई थी। एसीपी ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में सबूत मिलने के बाद बिल्डर को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। दोनों के होटल में जाने और आने के साक्ष्य पुलिस को मिले थे। दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और हनी ट्रैप में मेड की भूमिका की जांच की जा रही है। यदि मामले में ऐसे साक्ष्य मिलते हैं कि बिल्डर को हनी ट्रैप में फंसाया गया था तो उसके अनुसार जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

कुंभ में 30 करोड़ कमाने वाला ‘योगी’ का हीरो ‘नाविक’ निकला ‘माफिया’,अतीक का था साथी, महाकवि निराला के पोते की भी की थी हत्या !

 

इसके अलावा यदि रंगदारी मांगने में भी घरेलू सहायिका की भूमिका पाई जाती है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नामजद कराए गए सोनू की भी तलाश की जा रही है। बता दे कि राजेंद्र नगर में रहने वाले एक बिल्डर के खिलाफ उसके घर में मेड का काम करने वाली युवती ने 2 फरवरी को होटल में ले जाकर रेप करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय