नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गुजरात दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस की स्थिति अब ऐसी हो गई है कि राहुल गांधी जहाँ भी जाते हैं, वहाँ पार्टी और कमजोर हो जाती है।”
सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी के दौरे पर निशाना साधते हुए कहा,”राहुल गांधी की यात्राएँ कांग्रेस के लिए शुभ नहीं होतीं। उन्होंने जहां-जहां चुनाव प्रचार किया, वहां कांग्रेस की स्थिति और खराब हो गई। अब गुजरात में भी वही हाल देखने को मिलेगा।”
मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद
BJP प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गुजरात मॉडल की सफलता को देखते हुए कांग्रेस के पास वहाँ कोई ठोस रणनीति नहीं बची है, इसलिए राहुल गांधी के दौरे का “कोई असर नहीं पड़ने वाला”।