सहारनपुर (गागलहेड़ी)। सरकारी अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से डेढ लाख रुपए की रकम ठग ली गई है। गांव हसनपुर भलस्वा निवासी शहजाद पुत्र सराजू ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि दो वर्ष पूर्व सचिन और उसके पिता सुखबीर निवासी नंदनपुर थाना नागल ने सरकारी अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 1,55000 रूपए लिए थे।
सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार
दो साल का वक्त बीतने के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लग सकी। तकादा करने पर आरोपियों ने उसे 50 हजार रूपए का एक चैक बंधन बैंक का दिया। लेकिन वह बाउंस हो गया। आरोपियों ने अब अपने फोन नंबर भी बदल लिए हैं। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।