गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) हापुड़ चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन तक पांच यूटर्न का निर्माण कराएगा। यू टर्न के निर्माण से यातायात को सुगम बनाया जा सकेगा। वाहन चालकों को यू टर्न लेने के लिए लंबा चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। जीडीए इसके लिए 5 यू-टर्न के निर्माण कार्य करा रहा है।
मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इनमें से प्रारंभिक चरण में बनाए गए 2 यू-टर्न का चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह कार्य प्राधिकरण के अभियंत्रण ज़ोन-1 द्वारा कराया जा रहा है। यू टर्न निर्माण कार्य का निरीक्षण जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह और अधिशासी अभियंता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
हापुड रोड से राजनगर एक्सटेंशन तक निर्माणाधीन यू-टर्न सिटी फॉरेस्ट के पास, जीएनबी मॉल के पास, KW Delhi-6 के पास तथा इंग्रहम कॉलेज के पास बनाए जाएंगे। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि इन यू-टर्न के निर्माण से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो और जाम के झंझट से वाहन चालकों को छुटकारा मिल सकेगा। इसी के साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। लोगों के लिए आवागमन सुगम और सुविधाजनक हो सकेगा।