मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद, जिला मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित भारत विकास प्रीमियर लीग का रोमांचक समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाओं की टीमों ने हिस्सा लिया और अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के सभी मैच स्थानीय स्टेडियम में खेले गए।
मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पहले नाकआउट मैच में टीम समृद्धि ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन का लक्ष्य दिया, जिसे टीम वायु ने 8.3 ओवर में ही जीत लिया। इस मुकाबले में गौरव सिंघल ने शानदार 59 रन बनाए, जबकि अचिन कंसल ने 2 विकेट झटके। मैच के मैन ऑफ द मैच गौरव सिंघल रहे।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
दूसरे नाकआउट मुकाबले में टीम दिव्य ने टीम मेन को 58 रन से हराया। इस मैच में पंकज गर्ग ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।
फाइनल मुकाबला टीम वायु और टीम दिव्य के बीच खेला गया। टीम दिव्य ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए। जवाब में टीम वायु ने शानदार खेल दिखाते हुए केवल 6 ओवर शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
फाइनल में अचिन कंसल ने 34 रन की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। उनके साथ जगरोशन गोयल ने भी 32 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गौरव सिंघल को “मैन ऑफ द सीरीज” के खिताब से नवाजा गया।
इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत मित्तल और प्रांतीय वित्त सचिव संदीप जैन ने शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और खेल का आनंद लिया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में दून वैली पब्लिक स्कूल और वसुंधरा रेसिडेंसी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम चेयरमैन विशाल शर्मा ने सभी शाखाओं, टीमों और भारत विकास परिषद के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन को सफल बनाने में जिला समन्वयक नितिन जैन, जिला सह-समन्वयक प्रवीण गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी मोहित संगल (एडवोकेट), जिला महिला संयोजिका रेखा संगल और कार्यक्रम चेयरमैन विशाल शर्मा का विशेष योगदान रहा।