नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिला पंचायत सदस्य और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के साथ बदमाशों ने अवैध हथियार व लाठी-डंडे लेकर उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला करने का प्रयास किया। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। पीड़ित ने इस मामले में थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के अन्य थाना क्षेत्रों में 7 लोगों के साथ हुई मारपीट का मामला विभिन्न थानों में पीड़ितों ने दर्ज कराई है।
मुज़फ़्फ़रनगर में परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र के साथ दबंग युवकों ने की मारपीट
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि देवा भाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जिला पंचायत सदस्य हैं तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष है। पीड़ित के अनुसार रात को वह ग्राम दतावली में श्यामा देवी पत्नी हरगुलाल की 13वीं से भाग लेकर लौट रहे थे, जैसे ही वह गांव के गेट के बाहर निकलकर अपनी गाड़ी में बैठे, उन्हें पीछे से गाली-गलौज और शोर-शराबा सुनाई दिया। जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो कुछ व्यक्ति उनकी गाड़ी की तरफ दौड़कर आए। उक्त लोगों ने हाथों में अवैध हथियार ले रखा था।
मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल
पीड़ित के अनुसार उन लोगों ने अवैध हथियार और लाठी-डंडे लेकर उनके ऊपर हमला करने का प्रयास किया। वह वहां से अपनी जान बचाकर भागे। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने भद्दी-भद्दी गाली दी। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने बलराज पुत्र मदन, कपिल पुत्र मदन, तुषार पुत्र सुंदर और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !
इसके अलावा बेनेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दो छात्रों के साथ मारपीट करने का मामला थाना दादरी में दर्ज हुआ है। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आदित्य पुत्र शैलेंद्र निवासी जनपद बागपत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। पीड़ित के अनुसार वह अपने सहपाठी देव कुमार के साथ नाश्ता करने के लिए जा रहा थे, तभी उन्होंने देखा कि एक होटल के सामने कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं।
जब वह पास जाकर देखा तो वे लोग अस्तित्व नामक छात्र के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। जब पीड़ित और उसके दोस्त ने रोकने का प्रयास किया तो बैनेट यूनिवर्सिटी में ही पढ़ने वाले छात्र चिराग मोरे, दीपांशु, उज्जवल मिश्रा, अभिजीत राणा और अन्य ने इनके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में देव कुमार के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि गजेंद्र सिंह नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई उदय सिंह मथुरापुर गोल चक्कर के पास स्थित बाजार में खरीदारी करने गया था। पीड़ित के अनुसार वहां पर दो-तीन अज्ञात लोगों मिले। उन्होंने उसके भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
थाना जेवर में खलील नामक शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पुत्र शाहिद के साथ शहनवाज उर्फ अनु तथा आफताब ने गाली गलौज कर मारपीट की है।
थाना नॉलेज पार्क में एक सुरक्षा गार्ड अरविंद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-157 स्थित टीसीएस कंपनी में गार्ड के रूप मे कार्यरत हैं। पीड़ित के अनुसार दो-तीन अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की है।