मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की बुढाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 9 चार पहिया गाड़ियां और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !
मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना पुलिस को देर रात चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक वाहन चोर गिरोह के सदस्य चोरी की गाड़ियों के साथ जौला की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक बंद पड़े भट्टे पर मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भट्टे की घेराबंदी की। पुलिस के अनुसार, जब टीम ने आगे बढ़ने की कोशिश की, तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक आरोपी को घायल कर दिया और कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सरफराज उर्फ सरफू, सलीम, खालिद, गुलजार और आमिर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से 9 चोरी की चार पहिया गाड़ियां, 5 तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।
मुज़फ़्फ़रनगर में परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र के साथ दबंग युवकों ने की मारपीट
पुलिस का कहना है कि ये आरोपी गाड़ियों के नंबर प्लेट, इंजन और चेसिस नंबर बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे और दूसरे राज्यों में बेचते थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।