Thursday, March 13, 2025

नोएडा में धूम्रपान करते पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

नोएडा। गौतमबुद्व नगर में आज धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को तंबाकू की लत में न पड़ने के लिए प्रेरित किया और जो लोग धूम्रपान की लत से पीड़ित हैं उन्हें धूम्रपान जैसी आदतों को छोड़ने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया गया।

 

मुज़फ्फरनगर की मुस्लिम महिला ने मेरठ में किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ ले लिए सात फेरे

 

जनपद गौतमबुद्व नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार के मार्ग निर्देशन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शुभ्रा मित्तल तथा तम्बाकू नियंत्रण प्रभारी जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ डा. श्वेता खुराना के नेतृत्व में धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान, गोष्ठी व शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया। सभागार में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शुभ्रा मित्तल ने सभी को तंबाकू की लत में न पड़ने तथा जो लोग धूम्रपान की लत से पीड़ित हैं उन्हें धूम्रपान जैसी आदतों को छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ललित ने आदेश जारी किए कि कार्यालय में यदि कोई भी व्यक्ति धूम्रपान करते हुए पाया जाता है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाए और साथ ही उन्होंने कार्यालय को धूम्रपान रहित कार्यालय घोषित किया।

 

मेरठ में बेटी को सहेली के साथ देखा आपत्तिजनक हालत में, मां के उड़े होश, समलैंगिक रिश्ते का किया विरोध तो दोनों हुई लापता

 

इसके साथ ही जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों दादरी, जेवर, डाडा, डासना, बिस्तरा व बघेल में हस्ताक्षर अभियान और शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल ग्रेटर नोएडा ने अपने तंबाकू उन्मूलन केंद्र में आने वाले मरीजों के साथ शपथ ग्रहण का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान जिम्स के डा. सुप्रकाश मंडल और नोडल अधिकारी तम्बाकू उन्मूलन केंद्र ने आने वाले मरीजों को तंबाकू की लत से होने वाली हानियों के बारे में अवगत कराया और युवकों में इसकी लत से हो रही बीमारी के बारे में जागरूक किया।

गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट

 

 

जनपद तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की प्रभारी डा. श्वेता खुराना ने बताया कि इस वर्ष धूम्रपान निषेध दिवस का थीम “क्विट एंड विन” है जिसका मतलब कि यदि आप तंबाकू को छोड़ते हैं तो आप जीवन में जीते हैं। तंबाकू की लत छोड़ने से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है साथ ही मानसिक रूप से भी आप दृढ़ बनते हैं। धूम्रपान और तंबाकू की लत से पीड़ित व्यक्तियों को कई बीमारियां होती है उन बीमारियों के उपचार में उनका पैसा बर्बाद होता है। उन्होंने बताया कि धूम्रपान छोड़ने के कुछ ही मिनटों के भीतर शरीर ठीक होना शुरू हो जाता है और समय के साथ अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि माह अप्रैल से अब तक जनपद में लगभग 1700 व्यक्तियों ने धूम्रपान उन्मूलन सेवाओं का लाभ भी उठाया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय