Saturday, March 15, 2025

अयोध्या में एसयूवी की टक्कर से दो बाइक सवार चार युवकों की मौत, चालक गिरफ्तार

अयोध्या ।हैदरगंज थाना क्षेत्र में पाराराम गांव के पास चौरे बाजार – हैदरगंज मार्ग पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एसयूवी की टक्कर से होली में रंग खेलकर आ रहे दो बाइक सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी एसयूवी चालक भास्कर उपाध्याय निवासी बैसुपाली, थाना हैदरगंज को गिरफ्तार कर लिया है।

मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत की गाड़ी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट,बाल बाल बचे!

घटना की सूचना मिलने के बाद बीकापुर तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, बीकापुर सीओ पियूष पाल, थाना कोतवाली बीकापुर, थाना तारुन, थाना हैदरगंज की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाला ।
हादसे में हैदरगंज थाना क्षेत्र के निवासी राम केवल 50 वर्ष ,इंद्रजीत 32 वर्ष, राम सजीवन 42 वर्ष निवासी पाराराम अयोध्या और जेठू निवासी नया पुरवा, सुल्तानपुर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हैदरगंज की तरफ से एसयूवी चौरे बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान एसयूवी चालक ने एक साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल

भिवानी में होली पर शरारती तत्वों की करतूत,पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़कर बनाई रील

चालक घायल हो गया। वहां पर मौजूद होली खेलने आए कुछ लोगों ने बाइक से दुर्घटना करके भाग रही एसयूवी का दौड़ा कर पीछा किया। दुर्घटना करके भाग रहे एसयूवी चालक ने घबराहट में आगे जाकर दो बाइकों में टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों बाइक में आग लग गई और बाइक धू धू करके जलने लगीं।दोनों बाइक पर सवार चारों युवकों की मौत हो गई।घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटना करने वाली एसयूवी में आग लगा दी और हंगामा शुरू कर दिया। जिसे अधिकारियों ने संभाला।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय