Sunday, March 16, 2025

बागेश्वर में बारिश से जर्जर मकान गिरा, नौ लोग मलबे में दबे; तीन की हालत गंभीर

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में लगातार बारिश के चलते बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील स्थित गनी गांव में आज एक आवासीय भवन ढह गया। इस हादसे में पांच बच्चे और दो महिलाओं समेत कुल नौ लोग मलबे में दब गए।

 

बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या

 

 

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला और दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षतिग्रस्त हुआ आवासीय भवन केदार राम पुत्र हीम राम का था, जिसकी दीवारें पहले से ही कमजोर और जर्जर हालत में थीं। लगातार बारिश के कारण मकान धराशायी हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के निर्देश भी जारी किए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय