मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस लाइन परिसर में इस बार होली का खास नजारा देखने को मिला, जहां पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जमकर रंगों में सराबोर हुए। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मौके पर आपसी सौहार्द और मस्ती का शानदार नजारा पेश किया।
गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में
पुलिस लाइन में सुबह 8 बजे से ही होली की तैयारियां शुरू हो गई थीं। सबसे पहले पुलिसकर्मियों ने गुलाल से होली खेलनी शुरू की। कुछ देर बाद मुरादाबाद के जिलाधिकारी (डीएम) अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सतपाल अंतिल भी पुलिस लाइन पहुंचे।
मौके पर पहुंचते ही एसएसपी सतपाल अंतिल ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पाइप उठाया और डीएम अनुज सिंह पर पानी की तेज बौछार कर दी। अचानक हुई इस हरकत पर डीएम ने भी मस्ती भरा अंदाज अपनाया और वहां मौजूद एक पुलिस अधिकारी से दूसरा पाइप लेकर एसएसपी पर जमकर पानी की बौछार कर दी। दोनों अधिकारी एक-दूसरे पर पाइप से पानी फेंकते हुए दौड़ते नजर आए, जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में ठहाकों का माहौल बन गया।
https://royalbulletin.in/police-station-in-charge-rises-in-chest-pain-before-reaching-hospital-on-holi/310020
होली के इस जश्न में पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं रहे। उत्साह से भरे पुलिसकर्मियों ने डीएम और एसएसपी को अपने कंधों पर उठा लिया और जमकर नाच-गाना किया। पुलिस लाइन परिसर में घंटों तक मस्ती और होली के रंग बरसते रहे।
इस मौके पर डीएम अनुज सिंह ने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है और इसे प्रेम और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। वहीं, एसएसपी सतपाल अंतिल ने भी पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
https://royalbulletin.in/a-young-man-was-shot-dead-in-baghpat-in-the-midst-of-holi-fun/310035
इस अनोखे अंदाज में मनी पुलिस की होली ने क्षेत्र में खास चर्चा बटोरी है, और सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।