बुढ़ाना। कस्बे में एसटीपी प्लांट के कर्मचारियों ने गंदे नाले का पानी डायवर्जन कर सीधे हिंडन नदी की ओर बहा दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो नगर पंचायत ने सफाई कराई है।
सीएम धामी ने बेटे के साथ खेला क्रिकेट, लगाए चौके-छक्के
कस्बे में नालों से गंदा पानी एसटीपी प्लांट से सफाई करने के बाद हिंडन नदी में प्रवाहित किया जाता है। अक्सर इस प्लांट से गंदा पानी प्रवाहित कराने की शिकायत मिलती रहती है। होली के त्यौहार के बाद नालो में प्लास्टिक का कचरा जमा हो गया था। शनिवार को मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें नाले का पानी एसटीपी प्लांट से डायवर्जन कर सीधे नदी की ओर बहा दिया गया।
उत्तर प्रदेश : यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की दर्दनाक मौत
वीडियो के संज्ञान में आने के बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सफाई कर कूड़ा करकट उठवाया। इस संबंध में नगर पंचायत के ईओ आलोक रंजन ने बताया कि नया नाला बन रहा था, ओवरफ्लो होने के कारण एसटीपी प्लांट के कर्मचारियों ने अतिरिक्त पानी बहा दिया था। सफाई कर्मचारियों को लगाकर कचरा साफ करा दिया गया है।