Monday, March 17, 2025

मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान

मोरना। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में प्रशासन द्वारा जारी स्वच्छता अभियान धरातल पर धड़ाम हो चुका है। तीर्थ नगरी में फैली गंदगी व मार्गो पर हो रहे जल भराव से तीर्थवासी हलकान हैं। साधु संतो व नगरवासियो ने तीर्थ में जल भराव की समस्या के समाधान सहित साफ-सफाई की मांग की है।

युवक ने भोपा पुल से ट्रेन के सामने लगाई छलांग, आत्महत्या करने के इरादे से उठाया घातक कदम, हालत बेहद नाजुक

महाभारत कालीन पौराणिक तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश व प्रदेश के कोने कोने से आकर मंदिरों में

दर्शन कर गंगा घाट पर मां गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ लेते हैं। तीर्थ नगरी में स्वच्छता व सुंदरता के लिये शासन द्वारा योजना चलाई जा रही हैं। वहीं तीर्थ नगरी में स्वच्छता न होने से चारों ओर गंदगी का बोलबाला है।

अंटी में शराब की बोतल लगाए नशे में धुत युवक का स्कूल में उत्पात, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गंगा घाट,वी आई पी गंगा घाट, पंजाबी धर्मशाला के सामने गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं तो वहीं पंजाबी धर्मशाला, हनुमंतधाम मार्ग, तिलकधारी आश्रम मार्ग, वन विभाग कार्यालय के सामने, दुर्गा धाम मार्ग, इंटर कॉलिज चौक सहित अन्य स्थानों पर भारी जल भराव से नागरिक गुजरने को मजबूर हैं।

नोएडा में हथौड़े से वार कर युवक ने बहन को उतारा मौत के घाट, बेटी को बचाने आई मां पर भी जानलेवा हमला

साथ ही गंगा घाट मार्ग पर टूटी सड़क मरम्मत से महरूम है। वहीं सड़को पर हुए जल भराव के कारण सड़क टूट रही हैं और सड़क में गड्ढे बन रहे हैं। ग्राम प्रधान पति राजपाल सैनी ने बताया कि तीर्थ नगरी होने के बावजूद सफाई के लिए न तो पर्याप्त नियमित कर्मचारी हैं ओर न साफ-सफाई के लिये पर्याप्त साधन हैं। साफ सफाई के लिए अलग से कोई बजट भी नहीं है। साधु संतों व तीर्थवासियों ने तीर्थ नगरी में स्वच्छता की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय