गाजियाबाद। गाजियाबाद सहित पूरे प्रदेश में आज 17 मार्च से सरकारी केंद्रों पर गेंहू खरीद शुरू हो जाएगी। जिले में लगभग 14 सरकारी केंद्र खोले गए हैं। जहां पर किसान अपने गेहूं की बिक्री कर सकेंगे। इसी के साथ गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में भी गेंहू क्रय केंद्र बनाए गए हैं। पहली बार किसानों से खरीद का कोई लक्ष्य नहीं रखा गया है। किसान जितना चाहे उतना गेहूं सरकारी केंद्रों पर बेच सकते है। किसानों को गेंहू बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान
हालांकि अधिकारियों का ये भी कहना है कि रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर मंडी में किसानों की पूरी मदद की जा रही है। सरकारी क्रय केंद्रों पर आज से गेहूं की खरीद शुरू की जा रही है। वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल तय किया है। इस वर्ष एमएसपी में किसानों को 150 रुपये प्रति कुंतल का फायदा होगा। गेंहू खरीद केंद्र 17 मार्च से 15 जून तक खुले रहेंगे।
मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !
इस बार समर्थन मूल्य पिछली बार से 150 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति कुंतल रखा गया है। पिछले वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति कुंतल था। इस बार गेंहू खरीद के 48 घंटे के भीतर किसान को भुगतान किया जाएगा। क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों के लिए समुचित व्यवस्था करने की बात कही जा रही है। मोबाइल केंद्र के माध्यम से गांवों में जाकर किसानों से गेंहू खरीद की जा सकेगी।
मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान
खाद्य व रसद विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य
गेहूं की बिक्री के लिए किसानों को खाद्य व रसद विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in या विभाग के मोबाइल ऐप UP KISHAN MITRA पर पंजीकरण-नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। विभाग ने किसानों से अनुरोध किया है कि गेहूं को ओसाकर, मिट्टी, कंकड़, धूल आदि को साफकर अच्छी तरह से सुखाकर ही क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए लेकर आएं। इस वर्ष भी बटाईदार किसानों द्वारा पंजीकरण कराते हुए गेहूं की बिक्री की जा सकेगी। सरकारी अवकाशों को छोड़कर 15 जून तक क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद प्रतिदिन सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक होगी।
किसी भी विषम परिस्थितियों के लिए खाद्य व रसद विभाग ने टोल फ्री नंबर 18001800150 जारी किया है। अपर आयुक्त विपणन आरके मिश्र ने बताया कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान जिला या तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य व रसद विभाग ने गेहूं के मूल्य भुगतान सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक खाते में 48 घंटे के अंदर करने की व्यवस्था बनाई है। 17 मार्च से शुरू होने वाली गेहूं खरीद के लिए विभाग ने सारी तैयारी कर ली है। इस वर्ष मोबाइल केंद्र के माध्यम से गांवों में जाकर किसानों से गेहूं खरीद होगी।