सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर बिन्दुवार बारीकी से समीक्षा की गई। उन्होंने विश्वविद्यालय के थ्री डी मॉडल को देखा और निर्माण के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि कहीं पर भी जलभराव की समस्या न हो।
मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !
उन्होंने 30 अप्रैल तक विश्वविद्यालय को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शैक्षणिक भवन का निरीक्षण करते हुए कक्षाओं एवं उनमें अवस्थित फर्नीचर को देखा एवं भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान लैब सहित विभिन्न बिंदुओं पर कुलपति से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों की उपलब्धता से ही विद्यालयों की महत्ता है। सर्वे करने के उपरांत ही विद्यालय खोले जाएं।
मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान
उन्होंने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय की खाली पड़ी भूमि का सदुपयोग किया जाए। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मुख्यमंत्री को बालक एवं बालिकाओं के लिए बन रहे हॉस्टल की जानकारी से अवगत कराया।
पूरे देश में सरकारी योजनाओं के नाम पर निजीकरण हो रहा है: टिकैत
निरीक्षण के दौरान मंत्री एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग राकेश सचान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह, राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास जसवंत सैनी, विधायक नगर राजीव गुम्बर, विधायक गंगोह किरत सिंह, विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम, विधायक नकुड मुकेश चौधरी, कुलपति प्रो0 वाई0 विमला, जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राम आसरे वर्मा सहित संबंधित संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।