गाजियाबाद। लंबे से पानी की समस्या झेल रहे विजयनगर के लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। घर-घर तक गंगाजल पहुंचाने के लिए 15वें वित्त से स्वीकृत 16 करोड़ के बजट में से करीब साढ़े चार करोड़ की पहली किस्त जारी हो गई है। नगर निगम के जलकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक पेयजल लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि जून के महीने से कुछ इलाकों में गंगाजल आपूर्ति की शुरुआत हो जाएगी।
योगी सरकार की नई पहल से सरकारी स्कूल देंगे निजी स्कूलों को टक्कर
विजयनगर में 16 वार्डों में करीब आठ लाख लोग रहते हैं। यहां नगर निगम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। स्थानीय लोगों की अक्सर शिकायत रहती है कि निगम से आपूर्ति हो रहे पानी में रेत मिला आता है। गंदे पानी की आपूर्ति की भी शिकायत रहती है। लोगों की शिकायत पर पिछले साल महापौर के निर्देश पर लाइनपार क्षेत्र में गंजाजल की आपर्ति के लिए कार्ययोजना तैयार की गई थी। इसे बोर्ड से भी मंजूरी मिल गई। 16 करोड़ से अधिक की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई। जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता केपी आनंद का कहना है कि 15वें वित्त से बजट भी स्वीकृत हो चुका है। साढ़े चार करोड़ की पहली किस्त जारी हो चुकी है। कार्यदायी संस्था जल निगम को जल्द से जल्द काम शुरू करने के लिए कहा गया है।
सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती
गंगाजल प्लांट से 10 एमएलडी की होगी सप्लाई सिद्धार्थ विहार में बने गंगाजल प्लांट से 10 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति लाइनपार क्षेत्र में की जाएगी। विजयनगर में छह भूमिगत जलाशय बने हुए हैं। प्लांट से पेयजल लाइन को इन जलाशयों तक लाए जाएगा। प्लांट से इन जलाशयों में गंगाजल आएगा और यहां से लोगों के घरों में आपूर्ति होगा।