शामली। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद के प्रभावी अनुश्रवण और समीक्षा के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा शर्मा ने अपने कार्यालय में खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना की है।
कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट का बैंक खाता सीज,-नौ करोड़ से ज्यादा का गृहकर बकाया
यह प्रकोष्ठ जिले में कार्यरत क्रय केंद्रों और एजेंसियों से दैनिक रिपोर्ट प्राप्त करने के साथ-साथ गेहूं क्रय में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए तत्पर रहेगा। नियंत्रण प्रकोष्ठ कार्य दिवसों में कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा, जबकि अवकाश के दिनों में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक क्रियाशील रहेगा।
लखनऊ का सफर होगा आसान, 13 अप्रैल के बाद एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां
खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ के लिए निम्नलिखित कर्मचारियों की ड्यूटी सन्नी मलिक (वरिष्ठ सहायक) — मोबाइल नंबर: 9058409059,देवराज सिंह (कनिष्ठ सहायक) — मोबाइल नंबर: 9719860137,अक्षय कुमार (कनिष्ठ सहायक) — मोबाइल नंबर: 8791175250 यह कर्मचारी अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ के कार्यों को भी संभालेंगे। इसके अतिरिक्त, किसी भी जानकारी के लिए ई-मेल आईडी: dfmoshamli@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत
जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि यह प्रकोष्ठ किसानों की सुविधा और खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से कार्य करेगा, जिससे समय पर समस्याओं का समाधान किया जा सके।