Saturday, May 10, 2025

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी मांगे पूरी न होने पर विरोधस्वरूप बाहों में काली पट्टी बांध कर मूल्यांकन कार्य किया

मुजफ्फरनगर। प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष डा0 अमित कुमार जैन के नेतृत्व में जनपद के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने अपनी माँगे पूरी न होने के कारण विरोध स्वरूप अपनी बाँहों पर काली पट्टी बाँधकर बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया।

जीएसटी वसूली की समीक्षा के आधार पर होगी अफसरों की तैनाती, छापे में दक्ष अफसरों की टीम बनाये-योगी

 

डा0 अमित कुमार जैन ने बताया कि प्रदेश भर के शिक्षक / शिक्षिकाये पुरानी पेंशन की बहाली, धारा 21, 18 व 12 की बहाली, समान कार्य के लिए समान वेतन एवं चिकित्सा सुविधा लागू किये जाने आदि प्रमुख माँगों के लिए संघ निरन्तर संघर्ष कर रहा हैं। सरकारें आश्वासन तो देती है, परन्तु धरातल पर कुछ नहीं होता संघर्ष के दूसरे चरण में अपनी प्रमुख माँगों के लिए मुजफ्फरनगर के चारों मूल्यांकन केन्द्रों डीएवी इण्टर कॉलेज, एसडी इण्टर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज व इस्लामिया इण्टर कॉलेज मे शिक्षक /शिक्षिकाओं ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए बाँहों पर काली पट्टी बाँधकर आज मूल्यांकन कार्य शुरू किया।

 

यूपी में 32 आईपीएस अफसरों के तबादले, आईजी डा. प्रतिन्दर सिंह और डीआईजी अतुल को भी मिली तैनाती

 

जिला मंत्री अरूण कुमार ने बताया कि यदि माँगे पूरी नहीं होती है तो राज्य परिषद की कानपुर में होने वाली बैठक में संघर्ष की आगे की रणनीति तैयार की जायेगी।
कोषाध्यक्ष संजय कुमार मोघा ने बताया कि छात्रहित में जनपद के शिक्षक/शिक्षिकायें शान्तिपूर्ण तरीके से पूरी शुचिता के साथ मूल्यांकन कार्य करेंगे।

 

यूपी में प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त डाक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई, 17 डॉक्टर हुए चिन्हित

 

जनपद के चारों मूल्यांकन केन्द्रों पर मुख्य रूप से अरूण कुमार, संजय कुमार मोघा, राहुल कुमार, डा0 रंजन सिंह पुण्डीर, डा0 अनिल सैनी, जावेद आलम, दिनेश कुमार शर्मा, वीरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार त्यागी, विजय कुमार शर्मा, राजकुमार जैन, सुरेन्द्र सिंह (प्रधा0), सुभाष सिंह (प्रधा0), विनय कुमार त्यागी, योगेश तोमर, हाकम सिंह, तेजप्रताप वाजपेई, नमन जैन, असित सिंह, शिव प्रताप सिंह रूपक वर्मा, राजीव कुमार, अजय कुमार आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय