गाजियाबाद। लोनी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंकुर विहार थाना क्षेत्र से किशोरी के साथ यौन शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप है।
कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत
अंकुर विहार एसीपी अजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि पड़ोस में रहने वाला युवक उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी के मेडिकल परीक्षण में यौन शोषण किए जाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।