नयी दिल्ली – केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त 15 जिलों को ईएसआई योजना में शामिल करने की अधिसूचना जारी की है ।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने उत्तर प्रदेश के 15 अतिरिक्त जिलों को कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना के अंतर्गत अधिसूचित करके दायरा बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना के साथ ही उत्तर प्रदेश के 75 में से 74 जिले अब ईएसआई योजना के अंतर्गत पूर्ण रूप से आ गए हैं, जिससे 30.08 लाख बीमित व्यक्ति और 1.16 करोड़ लाभार्थी
UP में हुई बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट नाराज़, दिया हैरान करने वाला फैसला
लाभान्वित होंगे। नए अधिसूचित जिलों में अम्बेडकर नगर, औरैया, बहराईच, गोंडा, हमीरपुर, जलौन, कन्नौज, महाराजगंज, महोबा, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, शामली, प्रतापगढ़, कासगंज और श्रावस्ती शामिल हैं। इससे ईएसआईसी में 53 हजार 987 नए बीमित लोग जुड गए हैं।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस विस्तार के बाद, ईएसआई योजना में कुल शामिल जिले 689 हो गये हैं । देश में 778 जिले हैं। उन्होंने कहा कि सभी शेष जिलों में दायरा सुनिश्चित करने के लिए, ईएसआईसी सक्रियता से काम कर रहा है।