मेरठ। मेरठ में 17 मार्च को जिस पुलिस चौकी का उद्घाटन एसएसपी ने किया था। उस पुलिस चौकी की जिम्मेदारी शैलेंद्र प्रताप सिंह को मिली थी। चौकी इंचार्ज ने चौकी में इफ्तार पार्टी का आयोजन कर दिया। अब मेरठ एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनको लाइन भेज दिया है।
पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी करना चौकी इंचार्ज को काफी भारी पड़ गया। पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी करने पर चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है।
मामला लोहियानगर थाने से सामने का है। यहां स्थित चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित की गई थी। चौकी इंचार्च शैलेंद्र प्रताप सिंह ने ये दावत दी थी। इसमें क्षेत्र के कई प्रभावशाली और सामाजिक लोग शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक, आला अधिकारियों को जानकारी दिए बिना पुलिस चौकी में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था।
मुज़फ्फरनगर में भूमि विवाद को लेकर तनाव, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
माना जा रहा है कि चौकी में इफ्तार पार्टी का आयोजन स्थानीय नेताओं और दलालों को खुश करने के लिए किया गया था। बता दें कि 17 मार्च को खुद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस चौकी का उद्घाटन किया था। सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है कि ये दावत चौकी के उद्घाटन के दिन शाम के समय दी गई थी। सुबह पूजा-पाठ के बाद चौकी का उद्घाटन किया गया और शाम को चौकी इंचार्ज ने इफ्तार पार्टी का आयोजन कर दिया था।